spot_img

Breaking : रायपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मैकेनिक का काम करता था युवक

HomeCHHATTISGARHBreaking : रायपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मैकेनिक का काम करता...

रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टर्माटम के लिए रवाना किया है। खबर है कि पुलिस ने आरोपी की पहचान भी कर ली है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होने की बात पुलिस अधिकारीयों के द्वारा कही जा रही है।

भैयाजी ये भी पढ़े : सिंहदेव वॉकआउट के बाद लौटे विधानसभा, बृजमोहन बोले- किसी सदन में…

मिली जानकारी के मुताबिक सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा इलाके में यह हत्या हुई है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की शिनाख्त अभय के रूप में हुई है, जो जीवन ऑटो सेंटर, कोटा, मस्जिद रोड में मैकेनिक का काम किया करता था।

भैयाजी ये भी पढ़े : चलते सदन में बोले सिंहदेव, बस अब बहुत हुआ…सदन तत्काल छोड़…

पुलिस के मुताबिक अभय की मौत गला घोट कर किया गया है। मौके पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए रवाना किया है, वही कुछ अहम सबूत भी आरोपी के खिलाफ जुटाए है। जल्द ही इस मामले का खुलासा सरस्वती नगर पुलिस करने वाली है।