spot_img

MONSOON SESSION: किसानों का संदेश पहुंचाने ट्रैक्टर में राहुल गांधी पहुंचे संसद

HomeNATIONALMONSOON SESSION: किसानों का संदेश पहुंचाने ट्रैक्टर में राहुल गांधी पहुंचे संसद

दिल्ली। मानसून सत्र (MONSOON SESSION) में सरकार को घेरा जा सके, इसलिए विपक्षी दल लगातार प्रदर्शन करके घेर रहे है। सोमवार को मानसून सत्र शुरू होने से पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रैक्टर लेकर संसद पहुंचे हैं।

मॉनसून सत्र (MONSOON SESSION) में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसानों का संदेश लेकर संसद आया हूं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आवाज को दबा रही है और उनके मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही। तीन नए कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि ये काले कानून हैं और सरकार को इन्हें वापस लेना ही होगा।

केंद्र सरकार दो-तीन कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस पूरे काम को अंजाम दे रही है। कांग्रेस लीडर ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘सरकार के मुताबिक किसान काफी खुश हैं। संसद (MONSOON SESSION) के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग आतंकवादी है। लेकिन हकीकत में किसानों के अधिकारों को छीना जा रहा है।