spot_img

कुकुरबेडा-डीडी नगर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

HomeCHHATTISGARHकुकुरबेडा-डीडी नगर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को कुकुरबेडा व डीडी नगर इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन (micro containment zone) बनाया गया है। जिला प्रशासन की टीम ने जोन क्रमांक 8 और 5 में दो से अधिक मरीजों की शिनाख्त की है। कोरोना संक्रमित मरीज जिस इलाके में मिला है। वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन (micro containment zone) बनाने के लिए रायपुर कलेक्टर ने निर्देश जारी कर दिया है।

यहां मिले मरीज

जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 अंतर्गत मेडीहेल्थ हॉस्पिटल कुकुरबेड़ा थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में 2 से अधिक व जोन क्रमांक 5 सेक्टर 1 डीडीनगर में 2 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। मरीज मिलने के बाद यहां माइक्रो कंटेनमेंट जाने बनाया गया है। आपको बता दे कि, विगत दिनों ही जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया था 2 से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर संबंधित इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन (micro containment zone) घोषित किया जाएगा।