spot_img

BREAKING NEWS: पुलिस ने ADG जीपी सिंह के राजदार का दर्ज कराया मजिस्ट्रेट बयान

HomeCHHATTISGARHBREAKING NEWS: पुलिस ने ADG जीपी सिंह के राजदार का दर्ज कराया...

रायपुर। राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद फरार चल रहे निलंबित एडीजी जीपी सिंह (ADG GP SINGH) के खिलाफ पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने शनिवार को एसबीआइ सेजबहार के बैंक मैनेजर मणी भूषण का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया। मणी भूषण ने छह और लोगों के नाम लिए हैं, जिनकों बुलवाकर कोतवाली पुलिस अब पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

मणी भूषण के यहां से मिली थी ये चीजें

निलंबित एडीजी जीपी सिंह (ADG GP SINGH) के राजदार मणी भूषण के यहां से छापे के दौरान एसीबी ने उनके शंकर नगर स्थित म‍कान से दो किलोग्राम सोना, एक-एक किलोग्राम की सोने की पट्टी जब्‍त किया था। पूछताछ पर मणीभूषण ने बताया था कि कुछ दिन पहले जीपी सिंह द्वारा यह सामान रखवाया गया था।

डायरी की रिपोर्ट मिली कोतवाली पुलिस को

निलंबित एडीजी (ADG GP SINGH) के घर से जब्त डायरी की रिपोर्ट शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को मिल गई है। रिपोर्ट के अनुसार निलंबित एडीजी के घर से जब्त डायरी में लिखावट उन्हीं की है। पुलिस हैंडराइटिंग रिपोर्ट को कोर्ट में निलंबित एडीजी के खिलाफ साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल करेगी।