spot_img

छत्तीसगढ़ पहुँची कोरोना वैक्सीन, कोवैक्सिन और कोविशिल्ड के सवा दो लाख डोज़

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ पहुँची कोरोना वैक्सीन, कोवैक्सिन और कोविशिल्ड के सवा दो लाख डोज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप पहुँची है। इस बार कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की वायल एक साथ बड़ी मात्रा में रायपुर पहुंची है।
इस संबंध में रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बताया कि “फ्लाइट नंबर 6E-938 से 10 बॉक्स वैक्सीन के उतारे गए हैं। जिसे सुरक्षित रूप से राज्य के वैक्सीन भंडार गृह तक पहुँचाया गया है।”

इधर राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत ने बताया है कि शनिवार को 46 हजार डोज कोवैक्सीन और 1.83 लाख से कुछ अधिक डोज कोविशील्ड के छत्तीसगढ़ को मिले हैं। लगातार छत्तीसगढ़ में पहुंच रही वैक्सीन से टीकाकरण भी पूरी तेज़ी से चल रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) के मामले में छत्तीसगढ़ का रायपुर शहर देश की राजधानी दिल्ली सहित कई महानगरों से आगे है।
रायपुर शहर में अब तक 66.40 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का टीका तथा 19.82 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है।

कोरोना टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ने दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलूरू जैसे बड़े शहरों को भी पछाड़ दिया है।

छत्तीसगढ़ में एक करोड़ लोगो वैक्सीनेट

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (22 जुलाई तक) एक करोड़ 15 लाख 73 हजार 458 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के 94 लाख दस हजार 415 लोगों को इसका पहला टीका और 21 लाख 63 हजार 043 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 094 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 16 हजार 717 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 50 लाख 59 हजार 784 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 37 लाख 24 हजार 820 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 43 हजार 880 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 23 हजार 659 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 15 लाख 95 हजार 478 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 026 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।