spot_img

Corona Vaccine : तेज रफ़्तार से रायपुर में लगे टिके, दिल्ली मुंबई समेत चार महानगर भी पीछे

HomeCHHATTISGARHCorona Vaccine : तेज रफ़्तार से रायपुर में लगे टिके, दिल्ली मुंबई...

रायपुर। कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) के मामले में छत्तीसगढ़ का रायपुर शहर देश की राजधानी दिल्ली सहित कई महानगरों से आगे है।
रायपुर शहर में अब तक 66.40 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का टीका तथा 19.82 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है।

कोरोना टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ने दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलूरू जैसे बड़े शहरों को भी पछाड़ दिया है।

दिल्ली में अब तक 35.01 प्रतिशत लोगों को Corona Vaccine की प्रथम डोज तथा मात्र 11.01 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों डोज लगी है। इसी तरह बैंगलूरू में 57.08 फीसद लोगों को प्रथम तथा 14 फीसद लोगों को कोरोना के टीके के दोनों डोज लगे हैं। हैदराबाद में 53.07 फीसद लोगों को वैक्सीन की प्रथम तथा 13.04 फीसद लोगों को दोनों डोज के टीके लगे है। इसी तरह चेन्नई में प्रथम एवं द्वितीय डोज वैक्सीनेशन का प्रतिशत क्रमशः 51.06 एवं 17.09 है। मुम्बई में 51.01 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज तथा 15.07 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज का टीका लग चुका है। कोलकाता में 61.08 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज तथा 21 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगा है।

Corona Vaccine छत्तीसगढ़ में एक करोड़ से ज़्यादा को लगे टिके

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (22 जुलाई तक) एक करोड़ 15 लाख 73 हजार 458 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के 94 लाख दस हजार 415 लोगों को इसका पहला टीका और 21 लाख 63 हजार 043 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 094 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 16 हजार 717 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 50 लाख 59 हजार 784 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 37 लाख 24 हजार 820 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 43 हजार 880 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 23 हजार 659 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 15 लाख 95 हजार 478 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 026 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।