नई दिल्ली: जेईई मेन 2021 के तीसरे और चौथे चरण के एग्जाम के बीच 4 सप्ताह का गैप कर दिया गया है. स्टूडेंट्स की मांग पर विचार करने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा की है. यानी अब जेईई मेन के चौथे चरण की परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त के अलावा 1 और 2 सितंबर को होगी.
In view of the persistent demand from the student community and to enable the candidates to maximise their performance, the @DG_NTA has been advised to provide a gap of four weeks between session 3 and session 4 of the JEE(Main) 2021 Exam.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 15, 2021
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि, ‘ये फैसला राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की सलाह पर लिया गया है. जेईई मेन 2021 के चौथे चरण के लिए कुल 7.32 लाख कैंडिडेट्स पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. लेकिन पंजीकरण की तारीख 20 जुलाई, 2021 तक बढ़ाई जाएगी, जिससे स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का पूरा समय मिलेगा और वे आराम से अपना पंजीकरण करा सकेंगे.
Registrations for the JEE(Main) session 4 is still in progress and dates for registration will be further extended upto 20th July, 2021. @EduMinOfIndia @PMOIndia @AICTE_INDIA
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 15, 2021
3rd-4th चरण के बीच था 1 दिन का गैप
गौरतलब है कि जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित होनी थी. दोनों के बीच सिर्फ एक दिन का ही गैप रखा गया था. इसी बात को लेकर कई अभ्यर्थी नाराज थे. अभ्यर्थियों का कहना था कि दोनों चरणों के बीच के गैप को बढ़ाया जाना चाहिए. ताकि उन्हें तैयारी का मौका मिल सके. पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में 15 दिन का गैप था. अब इस नई घोषणा के साथ, कैंडिडेट्स की मांग को मान लिया गया है.