वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में एक हजार पांच सौ 83 करोड़ रूपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मोदी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सौ बिस्तरों वाले मातृ और शिशु विभाग, गोदौलिया में बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी पर पर्यटन के विकास के लिए रो-रो वेसल्स, वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले पुल का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने आठ सौ 39 करोड़ रूपये की लागत वाली कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, इनमें केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान में कौशल तथा तकनीकी सहायता केंद्र, जल जीवन मिशन के तहत एक सौ 43 ग्रामीण परियोजनाएं और करखियान में आम तथा सब्जी के एकीकृत पैकेजिंग हाऊस का निर्माण शामिल हैं।
प्रधानमंत्री यहां अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र-रूद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे। इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण जापान की सहायता से किया गया है।