लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 जुलाई को प्रस्तावित दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी जाएंगे। आदित्यनाथ दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक सार्वजनिक सभा स्थल और मंच की तैयारियों को देखेंगे। वह सिगरा में रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भी जाएंगे, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले हैं। जापान की मदद से बनाए गए नए कन्वेंशन सेंटर में उपस्थित लोगों की संख्या और अन्य व्यवस्थाओं पर भी अंतिम फैसला किया जाएगा।
एक वीडियो संदेश प्रसारित किया जाएगा
करीब दो घंटे में इन सभी तैयारियों की जांच करने के बाद उनका गोरखपुर जाने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया कि भारत में जापान के राजदूत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा का एक वीडियो संदेश प्रसारित किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) आज शाम तक वाराणसी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा का खाका तैयार करेगा।