spot_img

पावर पेट्रोल 102 रुपए, वहीं नार्मल पेट्रोल शतक से 89 पैसे दूर, कांग्रेसियों ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के विरोध में निकाली साइकिल रैली

HomeCHHATTISGARHपावर पेट्रोल 102 रुपए, वहीं नार्मल पेट्रोल शतक से 89 पैसे दूर,...

महासमुंद : पावर पेट्रोल की कीमत 102.48 रुपए प्रतिलीटरपहुंच गया है। वहीं शतक से नार्मल पेट्रोल 89 पैसे दूर है। वर्तमान में नार्मल पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपए प्रतिलीटर है। पेट्रोल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। कम होने का नाम हीं नहीं ले रहा है।

30 जून को पावर पेट्रोल ने शतक लगा लिया था। वहीं नार्मल पेट्रोल की कीमत 97.09 रुपए प्रतिलीटर था। जून महीने में नार्मल व पावर पेट्रोल की कीमतों में 17 बार उछाल आया है। यानी जून महीने में 4.39 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं पावर पेट्रोल भी 4.39 रुपए बढ़ा है।

1 से 12 जुलाई तक नार्मल में पट्रोल में 2.02 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं पावर पेट्रोल में भी 2.01 रुपए की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार डीजल में भी लगतार वृद्धि जारी हे। 1 जुलाई को 96.63 रुपए प्रतिलीटर डीजल की कीमत थी। आज 97.37 रुपए प्रतिलीटर हो गई है।

पेट्रोल व डीजल की कीमत में लगातार उछाल के कारण किसान सहित आम जनता की कमर टूटने लगी है। महामारी कोरोना के संकटकाल व लॉकडाउन के भीषणदौर के बाद आर्थिक चुनौतियों से उबरने के लिए जिला अनलॉक होने के बाद क्षेत्र के नागरिक महंगाई की दोहरी मार से जूझ रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के संसदीय सचिव की अगुवाई में निकली साइकिल रैली

केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल एवं गैस के मूल्य में वृद्धि को लेकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में रविवार को जिला मुख्यालय में साइकिल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के शंकराचार्य भवन से महंगाई के विरोध में साइकिल रैली निकाली गई।

साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्ग से होकर गुजरी। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मोदी सरकार रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल का मूल्य बढ़ाकर देश के लोगों का खून चूसने में लगी हुई है। पेट्रोलियम व खाद्य तेल में मूल्य वृद्धि के लिए मोदी सरकार जवाबदेह है।

केंद्र की मोदी सरकार को देश में पेट्रोलियम पदार्थ में बेहताशा मूल्यवृद्धि सहित खाद्य तेल जैसे सरसों तेल, रिफाइन सहित अन्य की मूल्यवृद्धि का जिम्मेवार बताया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, ढेलु निषाद, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नपा की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, सुरेश द्विवेदी, सोमेश दवे, संजय शर्मा, अमन चंद्राकर, प्रकाश आजमानी, नारायण नामदेव, दिलीप चंद्राकर, व्यंकटेश चंद्राकर, शुभम चंद्राकर, टोमन कागजी, दिलीप जैन, बादल मक्कड़, इदरीश भाई, शकील खान, जाकिर खान, विजय साव, कपिल साहू, लता कैलाश चंद्राकर, शकुन चंद्राकर, रेखा सोनी, सीमा सेन, ऋतु यादव, प्रियंका यादव, मिन्नी ठाकुर, युवराज साहू आदि मौजूद थे।

इधर, बस ऑपरेटर की मांग पूरी नहीं हुई तो 13 से परिचालन बंद

बस ऑपरेटर संघ ने भी डीजल के बढ़ती कीमतों के चलते यात्री किराया में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने ने चेतावनी भी दी है कि यदि किराया में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगे पूरी नहीं हुई तो वे 13 से अनिश्चितकालीन के लिए बसों का परिचालन बंद कर देंगे।

इस चेतावनी के लिए उन्होंने ने दो चरणबद्ध आंदोलन भी कर डाला है। पहले चरण में 4 जुलाई को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दूसरा 8 जुलाई को बसों की रैली निकालकर अपनी मांगों को पूरा करने ज्ञापन सौंपा था। इसमे आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी।

पेट्रोल डीजल पर एक नजर (प्रतिलीटर)

दिनांक नार्मल पेट्रोल पावर पेट्रोल डीजल
1 जुलाई 97.43 100.00 96.63
3 जुलाई 97.96 100.14 96.82
5 जुलाई 98.10 100.48 96.82
7 जुलाई 98.44 101.81 97.00
8 जुलाई 98.77 102.15 97.10
10 जुलाई 99.11 102.48 97.37