नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस के साथ-साथ ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उनके हर लुक को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. नोरा ने हाल ही में एक बार फिर अपनी कातिलाना अदाओं से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है, जिसे देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
नोरा का ग्लैमरस अंदाज
नोरा फतेही जहां जाती हैं, सुर्खियां बटोर लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को बेज कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया. नोरा का ये कातिलाना अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है. इस ड्रेस में एक्ट्रेस का फिगर साफ दिख रहा है और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने क्लियर स्ट्रैप वाले फुटवियर पहने हुए हैं. मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है.
बिग बॉस से मिली पहचान
बेली डांस के लिए मशहूर नोरा फतेही ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत फिल्म ‘रोरः टाइगर ऑफ द सुंदरबन’ से की थी. इसके बाद नोरा फतेही को टॉलीवुड में भी कई मौके मिले. नोरा फतेही बिग बॉस 9 में नजर आ चुकी हैं. सलमान खान के इस रियलिटी शो में आने के बाद ही नोरा फतेही काफी फेमस हुईं थीं. इसके बाद नोरा फतेही ने साल 2016 में एक और रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में अपने डांस का अपना असली टैलेंट दिखाया. नोरा फतेही इंग्लिश और हिन्दी के अलावा फ्रेंच और अरबी भी बोल सकती हैं. नोरा फतेही खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं.
नोरा की फिल्म
नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी.