रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में गलत पार्किंग करने पर गाड़ियां जप्त की जाएगी। इस संबंध में नगर निगम रायपुर और शहर की ट्रैफिक पुलिस मिलकर अभियान चलाएगी। आज शाम निगम और ट्रैफिक दस्ता गलत पार्किंग करने वालों को समझाइश देकर व्यवस्थित पार्किंग के लिए लोगो में जागरूकता लाने प्रयास करेंगे।
भैयाजी ये भी देखे : मनरेगा में अब तक 50 फीसदी लक्ष्य पूरा, 6.65 करोड़ मानव…
इस संबंध में नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के कमिश्नर आर. के. डोंगरे ने बताया कि “नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत आने वाले तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) स्थित पार्किंग स्थल पर दिनांक 10 जुलाई 2021 से दोपहिया व चार पहिया वाहन खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क का निर्धारित किया गया है।”
भैयाजी ये भी देखे : “बाल-वाटिका” में पढ़ाई करेंगे नौनिहाल, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होंगे “एजुकेशन हब”
जोन कमिश्नर ने नागरिकों से कहा है कि “पार्किंग स्थल पर स्थित कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करते हुए अपने वाहन चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही पार्क कर सहयोग प्रदान करें। वाहन नो पार्किंग स्थल पर खड़ी किये जाने पर वाहन जप्ती की कार्यवाही की जायेगी, जिसकी समस्त जवाबदारी वाहन चालक की होगी।”