spot_img

BhootPolice में जैकलीन का हॉट अवतार, रिलीज़ हुआ फर्स्ट लुक

HomeENTERTAINMENTBhootPolice में जैकलीन का हॉट अवतार, रिलीज़ हुआ फर्स्ट लुक

मुंबई। हॉरर-कॉमेडी फिल्म “भूत पुलिस” में मशहूर अदाकारा जैकलीन फर्नाडीज ने अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया है। फिल्म में जैकलीन “कनिका” का रोल प्ले कर रहीं है।

भैयाजी ये भी पढ़े : कंगना रनौत ने आमिर के तलाक के बहाने पूछा- मुस्लिम से शादी करने के लिए ही धर्म क्यों बदलें?

फस्ट लुक में जैकलीन एक वाइट जैकेट, टॉप और डेनिम जींस पहने हुए अपने डैशिंग हॉट अंदाज़ में नज़र आ रही है। अपने रोल के मुताबिक जैकलीन हाथ में हंटर लिए हुए दिखाई दे रही है।

अपनी इस तस्वीर को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते। #BhootPolice की शानदार कनिका से मिलें। जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।”

पवन कृपलानी निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम, अर्जुन कपूर और सैफ अली खान जैसे स्टार भी मेन कैरेक्टर में हैं। रमेश तौरानी, अक्षय पुरी द्वारा निर्मित और जया तौरानी द्वारा सह-निर्मित #BhootPolice डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।