- नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन आज एक बार फिर कोविड के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 43,733 नए मामले सामने आए और 930 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। देश में अब सक्रिय मामले कम होकर 4,59,920 रह गए हैं और 47,240 लोगों ने कोरोना को हरा दिया। इसी के साथ बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,99,534 हो गई है। फिलहाल देश में रिकवरी दर 97.18 प्रतिशत हो गई है। वहीं देश में मौजूदा सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.50 फीसद है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,06,63,665 हो गई है। देश में कोरोना से अब तक चार लाख से अधिक जानें जा चुकी हैं। 23 मई को दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक 4,454 मौतें दर्ज हुई थीं। अब देश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,04,211 हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,07,216 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,33,32,097 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Top News