नई दिल्ली। एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर में इस बार 25 देशों के कैडेट हिस्सा लेने जा रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने बताया कि भारत आने के लिए इन युवाओं को प्रतिस्पर्धा करनी होगी। राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर 2022 समारोह में इस बार हिस्सा लेने के लिए सभी छह महाद्वीपों के 25 देशों के कैडेट और युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है।
इनमें से पहली बार 15 देशों में यूएसए, कनाडा, यूके, फ्रांस, जापान, ओमान, यूएई, ब्राजील, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मॉरीशस, मोजाम्बिक, नाइजीरिया और सेशेल्स से युवा प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। ये भारत की आजादी के 75 साल के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में 15 से 30 जनवरी, 2022 तक भारत में रहेंगे। ये 15 देश मौजूदा 10 विदेशी देशों – बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, रूस, कजाकिस्तान, सिंगापुर, किर्गिज़ गणराज्य, श्रीलंका, मालदीव और वियतनाम के अलावा होंगे – जिनके साथ एनसीसी का पहले से ही युवा आदान प्रदान कार्यक्रम चल रहा है।
भारत में आने के लिए 25 देशों के कैडेट और युवाओं को एनसीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया के आधार पर चयनित होने के लिए प्रतिस्पर्धा करनी होगी। जिसमें भारत की जानकारी, भारत की 75 वर्षों की उपलब्धियां और भारत की संस्कृति के बारे में उनकी जानकारी के आधार पर चयन किया जाएगा। कोरोना के तमाम दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के विभिन्न स्थानों के दौरे की भी योजना बनाई गई है।
कैडेटों को योग और आयुर्वेद जैसी गतिविधियों से भी अवगत कराया जाएगा। गौरतलब है कि एनसीसी का गणतंत्र दिवस शिविर एनसीसी का सबसे प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन है और इसमें हिस्सा लेने वाले कैडेटों को गणतंत्र दिवस परेड और एनसीसी की प्रधानमंत्री रैली समेत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करने का मौका मिलता है।