spot_img

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की गाड़ी का एक्सीडेंट, मामूली चोट आई

HomeCHHATTISGARHपूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की गाड़ी का एक्सीडेंट, मामूली चोट आई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की कार का एक्सीडेंट हुआ है। चंद्राकर की खड़ी गाड़ी को एक हाइवा ने पीछे से ज़ोरदार ठोकर मार दिया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त चंद्राकर और दो अन्य गाड़ी में ही मौजूद थे। राहत की बात ये है कि इस ठोकर में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक अजय चंद्राकर वृक्षारोपण के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद धमतरी के भाजपा कार्यालय रवाना होने के लिए गाड़ी में सवार हुए ही थी, उसी वक्त तेज़ रफ़्तार से आ रही हाइवा ने पूर्व मंत्री की खड़ी गाड़ी को पीछे की तरफ ज़ोरदार टक्कर मारी इस टक्कर के बाद गाड़ी का पिछला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया।

जैसे तैसे अजय चंद्राकर और दो अन्य को गाड़ी से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक चंद्राकर और गाड़ी में उनके साथ बैठे एक व्यक्ति को सीने में मामूली चोटें आई है।