रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के कार्यकाल का 2 साल पूरा हो चुका है। उसके बाद उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धि और सरकार की योजनाओं का लेखा-जोखा देने रायपुर प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में दिया।
भैयाजी ये भी पढ़े : Raipur Unlock : शादी में 50 लोग होंगे शामिल, सिनेमाहाल भी…
वहां उन्होंने प्रदेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में लिए गए जनहित के तमाम फैसले और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के कामकाज को 100 फीसदी पूरा करने की बात कहीं। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं से जनता को संतुष्ट भी बताया है। शराबबंदी पर भी पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : नशे में तोड़ दी थी बजरंगबली की मूर्ति, मोड़ा था भगवान…
उन्होंने भैयाजी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश की सरकार शराबबंदी को लेकर कटिबद्ध है, जिसके लिए समिति बनाकर काम किया जा रहा है। मरकाम ने आने वाले ढाई साल में शराबबंदी समेत कांग्रेस घोषणा पत्र के अन्य वादे भी पूरे होने की बात कही।