spot_img

मुख्यमंत्री भूपेश ने की घोषणा, चारागाह, गौठान में शेड के लिए DMF का होगा इस्तेमाल

HomeCHHATTISGARHमुख्यमंत्री भूपेश ने की घोषणा, चारागाह, गौठान में शेड के लिए DMF...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हाल ही में जिलों में की गई विभिन्न घोषणाओं पर अमल के लिए डीएमएफ की राशि का उपयोग किया जा सकेगा।

भैयाजी ये भी पढ़े : Amazon पर डिमांडिंग हुआ “छत्तीसगढ़ हर्बल्स” स्टाक करंटली-अनएवलेबल

इसके अलावा चारागाह निर्माण, हाट-बाजार क्लीनिक के लिए वाहन, गोठानों में मल्टी एक्टिविटी सेंटरों के लिए शेड निर्माण, देवगुड़ी निर्माण के कार्य भी इसी मद से किए जा सकेंगे। बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित खनिज विभाग की बैठक के दौरान उपरोक्त घोषणाएं कीं।

भैयाजी ये भी पढ़े : नशे में तोड़ दी थी बजरंगबली की मूर्ति, मोड़ा था भगवान…

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को आयोजित खनिज साधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कामकाज की समीक्षा की। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, खनिज साधन विभाग के सचिव अंबलगन पी., मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, उद्योग विभाग के संचालक अनिल टुटेजा, खनिज साधन विभाग के संचालक जय प्रकाश मौर्य उपस्थित थे।