spot_img

जम्मू कश्मीर में पुलिस अधिकारी के परिवार पर हमला, तीन की मौत

HomeNATIONALजम्मू कश्मीर में पुलिस अधिकारी के परिवार पर हमला, तीन की मौत

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के दो विदेशी आतंकवादियों ने अवंतीपुरा में हमले को अंजाम दिया, जिसमें एक विशेष पुलिस अधिकारी, उसकी पत्नी और बेटी सहित तीन लोग मारे गए।

भैयाजी ये भी पढ़े : अच्छी ख़बर : कोविड टीकाकरण में अमेरिका से आगे निकला भारत

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम गांव में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों ने आतंकी हमले को अंजाम दिया। विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) फैयाज अहमद, उनकी पत्नी राजा बेगम और 23 वर्षीय बेटी रफीका हमले में मारे गए।

आईजी ने कहा, “परिवार के सदस्यों को निशाना बनाना एक बर्बर कृत्य है और केवल कायर ही ऐसा कर सकते हैं। वह सोमवार को दिवंगत एसपीओ के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।”