spot_img

शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में 9 हाथियों का दल मचा रहा तांडव, 22 घरों को तोड़ा

HomeCHHATTISGARHशिमला कहे जाने वाले मैनपाट में 9 हाथियों का दल मचा रहा...

मैनपाट : छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिले के मैनपाट से लगे गावो में इन दिनों ग्रामीणों बेहद डरे हुए हैं, डर का कारण वहां मौजूद 9 हाथियों का दल है।

पिछले 2 महीनो से मैनपाट वन परीक्षेत्र के कई गांव में 9 हाथियों का दल घूम घूम कर ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब तक इन हाथियों के दल ने करीब 22 घरों को पूरी तरह तोड़ दिया है जिसके चलते ग्रामीण सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी की शरण लेकर अपनी जान बचाए हैं।  भरी बरसात में हाथियों के दल ने वहां कई गावो में घुसकर काफी नुकसान पहुचाया हैं।

रात के अंधेरे में भारी नुकसान

ग्राम कनराजा और आसपास के गाँव मे सुजर ढलने के बाद अचानक इन हाथियों का आगमन होता हैं, गौतमी हाथियों के इस दल में दो शावक भी हैं, ये दल अचानक घरों को छतिग्रस्त करने लगते है।

वन विभाग भी परेशान

ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हाथियों से वन विभाग भी काफी परेशान हैं, वन विभाग की टीम भी इन हाथियों को कई बार जंगल की ओर खदेडऩे के लिए गई परंतु उन्हें सफलता नही मिली लिहाजा इसके चलते परेशानी खड़ी हो रही हैं।