spot_img

लॉकडाउन पर व्यापारियों ने लिया बड़ा फैसला, देर रात तक नहीं खुलेंगी दुकानें, रविवार पूर्ण लॉकडाउन…

HomeCHHATTISGARHलॉकडाउन पर व्यापारियों ने लिया बड़ा फैसला, देर रात तक नहीं खुलेंगी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के व्यापारियों ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने अनलॉक में भी लॉकडाउन जैसी सख्ती खुद के लिए लागू की है। रायपुर के व्यापारियों ने आम दिनों में दुकान को रात 8 की बजाए 7 बजे बंद करने के साथ रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है। रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने इसकी पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने रायपुर में रात 8 बजे तक दुकानों को खोलने की छूट दी है। इसके अलावा रविवार को भी दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की है। राजेंद्र जग्गी ने बताया कि रविवार को सभी दुकानें पूर्णतः बंद की जाएगी, ताकि व्यापारी अपने परिवार एवं सामाजिक जीवन का भी आनंद ले सकें। इसके साथ कोरोना के भी खतरे को ध्यान में रखा गया है।