spot_img

बड़ी ख़बर : सुरंग के अंदर बेपटरी हुई राजधानी एक्प्रेस, इंजन का पहिया उतरा

HomeNATIONALबड़ी ख़बर : सुरंग के अंदर बेपटरी हुई राजधानी एक्प्रेस, इंजन का...

नई दिल्ली। राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार तड़के सुबह बेपटरी हो गई। निजामुद्दीन-मडगांव राजधानी एक्प्रेस के लोकोमोटिव (इंजन) का अगला पहिया ही पटरी से उतर गया। ये हादसा तब हुआ जब ट्रेन रत्नागिरी में एक सुरंग से निकल रही थी।

भैयाजी ये भी देखे : Big Breaking : गांव में भी बनेंगे प्राइवेट हॉस्पिटल, भूपेश सरकार…

इधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया गया। रेलवे अफसरों ने मिडिया को ये जानकारी देते कहा कि “निजामुद्दीन-मडगांव राजधानी एक्प्रेस का लोकोमोटिव (इंजन) डी-रेल हो गया था।

यह हादसा शनिवार की तड़के सुबह करीब 4.15 बजे हुआ है। उस वक्त निजामुद्दीन-मडगांव राजधानी एक्प्रेस कोंकण रेलवे रूट पर कारबुडे टनल में उक्षी और भोके स्टेशनों के बीच चल रही थी। शुरूआती जाँच पड़ताल में ये पता चला है कि दुर्घटना सुरंग में एक बोल्डर क्रैश के कारण हुई।

भैयाजी ये भी देखे : “पौधा तुंहर द्वार” योजना से एक क्लिक पर घर बैठें मिल…

किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई, जिनमें से अधिकांश उस समय ट्रेन में सो रहे थे। KRC के एक अधिकारी ने कहा कि अवरुद्ध तटीय रेल मार्ग की जल्द निकासी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।