spot_img

बड़ी ख़बर : स्कुल में कक्षाएं शुरू करने पर बोले शिक्षामंत्री टेकाम, कैबिनेट में होगा फैसला

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : स्कुल में कक्षाएं शुरू करने पर बोले शिक्षामंत्री टेकाम,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने के आदेश जारी हो गए है, लेकिन स्कूलों में बच्चों के आने पर पाबंदी लगी हुई है। बच्चों के स्कूल आने और कक्षाओं के शुरू होने को लेकर प्रदेश के स्कुल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले पर कैबिनेट में फैसला होने की बात कही है।

भैयाजी ये भी देखे : पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, बृजमोहन-सुनील ने दी श्रद्धांजलि

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “कोरोना संक्रमण खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने हर संभव प्रयास किए है। स्वास्थ्य विभाग समेत तमाम विभाग और सामाजिक संगठनों ने इसके लिए आगे बढ़कर काम किया है। मुख्यमंत्री ने भी हर संभव प्रयास कर बेहतर निर्णय लिए है।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश का जिला कलेक्टरों को निर्देश, संभावित बाढ़ वाले इलाकों…

फिलहाल शिक्षकों के लिए स्कूलों को खोला गया है। जिससे अगले सत्र में प्रवेश और सरकारी योजनाओं का लाभ छात्रों को मिल सके उसके लिए कार्यालयीन काम काज किए जा रहे है, मगर छात्रों के आने और कक्षाएं शुरू करने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। इस मामले पर मंत्री परिषद की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।”