spot_img

IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब ने दिया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टारगेट फिर भी हारी, RR की शानदार जीत..

HomeSPORTSIPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब ने दिया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा...

वेबडेस्क। IPL 2020 के टूर्नामेंट में रविवार की रात खेले गए मैच में कई रिकॉर्ड कायम हुए। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए इस मैच में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर पंजाब की टीम ने खड़े करने का रिकार्ड बनाया। बावज़ूद इसके पंजाब को मैच में हार मिली।राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य साधा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 223/2 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें मयंक अग्रवाल का बेहतरीन शतक, केएल राहुल की हाफ सेंचुरी भी थी। राहुल ने टूर्नामेंट की 17वीं फिफ्टी ठोकी। यही नहीं दोनों के बीच आईपीेएल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हुई। जिसके जवाब में संजू सैमसन (85), कप्तान स्टीव स्मिथ (50) और अंत में राहुल तेवतिया (53) की तेज तर्रार पारी खेल कर मैच का पासा ही पलट दिया। मैच की दोनों पारियों में कुल 449 रन बने और 29 छक्के बरसे। रिकार्ड से भरमार आज राजस्थान की लगातार दूसरी जीत रही। RR ने अपने पहले मैच में सीएसके को करारी शिकस्त दी थी। दूसरी ओर राहुल की अगुवाई वाली KXIP की तीन मैच में दूसरा मैच भी गवां बैठी।