spot_img

रायपुर के तीनों विधायकों को भाजयुमो ने घेरा, प्रयोगों में बीता आधा कार्यकाल जनता अब परिणाम चाहती है : बृजमोहन अग्रवाल

HomeCHHATTISGARHरायपुर के तीनों विधायकों को भाजयुमो ने घेरा, प्रयोगों में बीता आधा...

रायपुर : आज कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष मतलब आधा कार्यकाल खत्म होने पर घोषणा पत्र के वादे पूरा ना होने के विरोध भाजपा के वादाखिलाफी अभियान को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। शहर का प्रत्येक वर्ग जैसे महिला,विद्यार्थी, व्यापारी, युवा, बुजुर्ग सभी इस सरकार की कार्यप्रणाली से दुखी है।

पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल अश्वनी नगर, संतोषी नगर, व बुढ़ेश्वर मंदिर के पास जनता से मिलकर राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों पर चर्चा करते हुए कहा कि भूपेश सरकार का आधा कार्यकाल प्रयोगों में बीता और उसमे इनको विफलता ही हासिल हुई। आज यह अपने नरवा, गरवा, घुरवा, बारी पर बात तक नहीं करते है।

गोबर खरीदी पहली बरसात में ही बह गई। कोई नया निर्माण नही जबकि भाजपा शासनकाल में पूर्ण निर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड चालू नहीं करवा पा रहे। न्यू शांति नगर की करोड़ो की जमीन कौड़ियों के भाव बेचने का प्रयास कर रहे। कुल जमा उपलब्धि के नाम पर सिर्फ शून्य है इनके पास, जिसे जनता को आश्वासन का लड्डू बता खिलाने के प्रयास कर रहे।

सोंनडोंगरी में रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, लोग इस सरकार के कार्यों से आक्रोशित है ,जनता कह रही है यह लबरा सरकार है। जो कहती तो है पर करती कुछ नहीं। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि रायपुर शहर के सारे मोहल्ले, गली और प्रत्येक मकान में ,भूपेश सरकार का विरोध हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि जनता के गुस्से का लावा शहर की सड़कों में बह रहा हो ।

शंकर नगर, त्रिमूर्ति नगर, विद्यानगर में आयोजित विरोध कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी के बाद यह किसी राज्य की सबसे कमजोर सरकार है। आज ढाई वर्ष बीतने के बाद भी प्रत्येक कार्य के लिए केंद्र पर सवाल उठाती है । यह साफ दिखता है कि इनके पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है।

शहर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस के विधायक कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय के निवास का घेराव कर शराब की खाली बोतलें भेंट की। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कहा कि यह सरकार युवाओं को शराब के नशे में डुबोकर गाफिल रखना चाहती है। ताकि युवा अपने अधिकार की मांग ना कर सके। लेकिन सरकार ने युवाओं की ताकत को कम आंकलन कर गलती कर रही है, इसका परिणाम उन्हें शीघ्र भुगतना पड़ेगा ।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, प्रदेश मंत्री अमित मैसेरी, महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, हेमंत शेवलानी, तुषार चोपड़ा ,विपिन साहू, अश्वनी विश्वकर्मा उपस्थित थे। जिले के 16 मंडल के सभी वार्डों में युवा मोर्चा , महिला मोर्चा, अन्य पिछड़ा मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा , व्यापार प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ, आरटी आई प्रकोष्ठ, जुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, माझी प्रकोष्ठ,आर्थिक प्रकोष्ठ, बुनकर प्रकोष्ठ , सहकारिता प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ओंकार बैस, अशोक पांडेय, राजीव अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा अंजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुआ, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल,आशु चंद्रवंशी, अमरजीत छाबड़ा, योगी अग्रवाल, जिला मंत्री मुरली शर्मा,अकबर अली, गोपी साहू, हरीश ठाकुर,राजीव मिश्रा, श्यामा चक्रवर्ती , मनीषा चंद्राकर , खेम कुमार सेन , सावित्री जगत,संजय तिवारी , राजीव चक्रवर्ती, दीना डोंगरे , मडल अध्यक्ष,गोरेलाल नायक, अर्चना शुक्ला, अनूप खेलकर, हंसराज विश्वकर्मा, सालिक सिंह ठाकुर, महेश शर्मा, प्रवीण कुमार देवड़ा, मुकेश पंजवानी, अनिल सोनकर, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, होरीलाल देवांगन, जीतेन्द्र धुरंदर, ओमप्रकाश साहू, रविन्द्र सिंह ठाकुर, मोर्चा पदाधिकारीगण गोविंदा गुप्ता, राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, सीमा संतोष साहू, बजरंग ध्रुव, महादेव नायक, सुनील चौधरी, जसपाल सिंग रंधावा, गज्जू साहू, प्रकोष्ठ संयोजक विनय बजाज, सालिक राम नागोलिया, मंजूल मयंक श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, सचिन सिंघल, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, राजेश गुप्ता, विजय सिंघानी, राजेश देवांगन, नीलम सिंह, पहलाद जलक्षत्री उपस्थित थे।