रायपुर: राजधानी एवं प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमते ही जिला प्रशासन द्वारा 75 दिनों बाद संडे अनलॉक करने की तैयारी प्रारंभ हो गई है।
संडे बाजार निर्धारित अवधि के तहत संभवत: दोपहर 12 बजे अथवा 2 बजे तक अनलॉक रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सुबह से दोपहर 12 बजे अथवा 2 बजे तक बाजार खुला रखने पर बिचार विमर्श जारी है। समय का निर्धारण होते ही आगामी रविवार से सुबह से दोपहर तक निर्धारित अवधि के लिए बाजार खुलेगा।
शादी ब्याह का सीजन होने के कारण फैंसी आइटम कपड़ा सौदर्य सामग्री एवं अन्य वस्तुओं की खरीदारी जमकर होगी। निर्धारित अवधि के लिए खुले संडे बाजार में माल्स को भी अन्य स्थानीय बाजारों की तरह निर्धारित अवधि का पालन करते हुए दोपहर मॉल्स बंद करना पड़ेगा।