श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम इलाके में पुलिस और आतंकवादीयों के बीच मुठभेड़ हुई है।
वागूरा में जारी इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को सुरक्षाबल और पुलिस की टीम ने मार गिराया है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार सुबह यह जानकारी दी। पुलिस के आला अफसरों ने मीडिया से चर्चा के दौरान ये कहा “एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। तलाश जारी है।”
One terrorist killed in an encounter between security forces and terrorists in Srinagar. Search operation underway; details awaited: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) June 16, 2021
पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया है। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
सर्चिंग के दौरान ही मंगलवार देर रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा कि दो आतंकवादी घटनास्थल पर अभी भी फंसे हुए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।