अगरतला। त्रिपुरा में सोनमुरा के अनुमंडल पदाधिकारी ने सिपहीजला के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बंगलादेश के सीमा रक्षकों द्वारा पकड़े गये भारतीय को छुड़ाने के लिए पहल करने की अपील की है।
सोनमुरा थाना क्षेत्र में शोभापुर पंचायत के शाहपुर के निवासी रशीद आलम को कथित तौर पर बंगलादेश के सरमा सुरक्षा बल ने एक सप्ताह पहले अवैध रूप से अपने देश की सीमा में प्रवेश करने के आरोप में पकड़ लिया था। रशीद को हिरासत में लेने के तुरंत बाद उसे पुलिस को सौंप दिया थी और बाद में प्रतिबंधित सामान ले जाने सहित कई मामलों में उसे मध्य बंगलादेश की कोमिला जेल बंद कर दिया गया।
पीडि़त के परिवार वालों का कहना है कि रशीद उन सैकड़ों भारतीयों में से एक है जो बिना किसी बचाव के वास्तविक सीमा रेखा पर नो मैन्स लैंड पर रहते हैं।