spot_img

पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे की प्रेसवार्ता में कही ये बात

HomeNATIONALपूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे की प्रेसवार्ता में कही ये बात

पटना / पुलिस विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति(VRS) लिए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने नितीश सरकार की जनता दल (यूनाइटेड) शामिल होने की औपचारिक घोषणा करते हुए पार्टी की सदस्यता ले ली है। जिसके बाद ये अटकले तेज हो गई है कि बक्सर विधानसभा से जेडीयू के प्रत्याशी गुप्तेश्वर पांडेय ही होंगे।


बता दे कि बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे ने रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को भी गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू दफ्तर जा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे लेकिन पार्टी में शामिल होने की घोषणा उन्होंने आज की। बता दे की अब से 12 साल पहले भी गुप्तेश्वर पांडेय को राजनीति में उतरने की प्रबल इक्षा जागी थी जिसके चलते उन्होंने एक बार पहले भी अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उस वक्त टिकट ना मिलने से उन्हें निराशा हाथ लगी थी। हाल ही में लिए गए वीआरएस के बाद सूत्रों का कहना है कि गुप्तेश्वर पांडे अपने गृह जिले बक्सर से चुनाव लड़ सकते है।