राजनांदगांव। कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद शरीर में लोहा चिपकने का मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है। राजनांदगांव नगर निगम की सभापति ने टीका लगाने के बाद शरीर में लोहा, स्टील धातु चिपकने का दावा किया है।
सभापति सुनीता फड़नवीस के पति अशोक फड़नवीस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। बताया कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद पत्नी का शरीर चुंबक की तरह काम कर रहा है। बर्तन, लोहा समेत अन्य स्टील धातु आसानी से चिपक जा रहे हैं। बता दें कि अशोक की पत्नी सुनीता नगर निगम वार्ड नं 23 की पार्षद है।
शरीर में लोहा या स्टील धातु के चिपकने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नासिक में यह मामला सामने आया। नासिक के शिवाजी चौक इलाके में रहने वाले 71 वर्षीय अरविंद जगन्नाथ सोनार ने 2 जून को कोवीशील्ड की दोनों डोज पूरी की थी। इसके बाद बुजुर्ग का शरीर चुंबक की तरह काम कर रहा है। परिवार वालों ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद शरीर में यह पावर आई है। पहले परिवार को ऐसा लगा कि शायद पसीने की वजह से उनकी बॉडी में यह चिपक रहा है, लेकिन कई बार ऐसा होने पर उन्हें उनकी धारणा भी बदलने लगी फिलहाल महाराष्ट्र सरकार इस मामले में जांच कराने की बात कही है।
बता दें कि परिवार ने इस चीज को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें साफ दिखाई पड़ता है कि उनके शरीर से चम्मच, छोटी प्लेट और घर में इस्तेमाल की जाने वाले वाले छोटे बर्तन और चम्मच चिपके हुए हैं।