रायपुर : प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो को वैक्सीन की दूसरी दो आज से लगी शुरू होगी काफी इंतजार के बाद भारत बायोटेक ने 1.50 डोज की मांग पर 33,310 की सप्लाई की है।
वेक्सिन सभी जिलों को सप्लाई की का चुकी है। जानकारी के मुताबिक 1 मई को 1.50 लाख कोवैक्साइन के डोज के साथ राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया गया था।
इसके बाद दोबारा कवैक्साइन नहीं आई जबकि दूसरे डोज का समय 29 मई से शुरू हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव ने बताया कि अभी राज्य को 5 लाख डोज मिलने हैं, इसके बाद 21 मई से 18 प्लस के केंद्र की मुहैया करवाएगी
रायपुर में 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में ढाई ढाई सौ डोज भेज दिए गए हैं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम बीटीआई ग्राउंड देवी नगर स्थित आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज और चांगोरा भाटा में दो-दो केंद्र बनाए गए हैं।