spot_img

गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, छत्तीसगढ़ में अगले एक-दो दिनों में पहुँचेगा मानसून

HomeCHHATTISGARHBASTARगर्मी से जल्द मिलेगी राहत, छत्तीसगढ़ में अगले एक-दो दिनों में पहुँचेगा...

रायपुर। भारत मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी एक-दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है । राज्य के अधिकांश हिस्सों में कही कही हल्के और कही कही गहरे बादल छाए हुए है।

11 और 12 जून को बारिश

छत्तीसगढ़ में 11 एवं 12 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान बादलों की गरज और बिजली की चमक तथा 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।

इधर भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में एक-दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाओं के साथ बिजली गरजने और उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात राज्य में एक-दो स्थानों पर बिजली कड़कने, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे एवं लक्षद्वीप में आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ ही वर्षा की सम्भावना जताई है I

दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य अरब सागर में 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में अंदर नहीं जाने की सलाह दी गई है।