रायपुर। नगर निगम एमआईसी की आज बैठक है। इस बैठक में कुल 11 एजेंडों पर चर्चा होग। जानकारी के मुताबिक, इन एजेंडों में सिंगल विंडो की ऑनलाइन व्यवस्था देने की योजना भी शामिल है। इससे लोगों को अधिकारी के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा। शहर में 11 करोड़ के लागत से बनने वाले ऑक्सीजोन का मुद्दा भी एजेंडा में शामिल किया गया है।
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि कल एमआईसी की बैठक है और बैठक में 11 अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद इन प्रस्तावों पर मुहर लग जाएगी।
यह जो 11 अलग-अलग एजेंडा है, यह जनहित से जुड़ा हुआ है। इनमें से एक तेलीबांधा ऑक्सीजोन है, जो लॉकडाउन की वजह से काम प्रभावित रहा है। 11 करोड़ में ऑक्सीजोन बनाया जा रहा है।
वहीं सिंगल विंडो का प्रावधान रखा गया है, जिसमें आम जनता को अब तक निगम कार्यालय या अधिकारियों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है। सभी काम ऑनलाइन होंगे।ख़ासकर मूलभूत सुविधाओं से जुड़े राजस्व प्रमाण पत्र इस तरह के सारे काम ऑनलाइन किया जाएगा।