सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार दूसरे दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। डीजल कीमत अधिकतम 27 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 23 से 25 पैसे तक बढ़ी हैं।
आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.56 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.47 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 101.76 रुपये व डीजल की कीमत 93.85 रुपये प्रति लीटर है। वाहन ईंधन कीमतों में एक महीने में 17वीं बार बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचीं।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ गई हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70 अमेरिकी डॉलर (प्रति बैरल) से अधिक हो गई है। यह देश के उपभोक्ताओं को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है, क्योंकि भारत अपनी आवश्यकता का 80 प्रतिशत तेल आयात करता है।