नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 1 लाख 636 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 2427 लोगों की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी सोमवार सुबह दी गई है।
भारत में इससे पहले रविवार सुबह के अपडेट के अनुसार करीब 1.20 मामले 24 घंटे में सामने आए थे। ऐसे में नए मामलों में कल के मुकाबले 12 प्रतिशत की कमी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस बीच देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 49 हजार 186 हो गई है। वहीं अच्छी बात ये है कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14 लाख 1 हजार 609 रह गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 74 हजार 399 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इसी के साथ पिछले साल से अब तक कुल 2 करोड़ 71 लाख 59 हजार 180 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा ताजा अपडेट के बाद बढ़कर 2 करोड़ 89 लाख 9 हजार 975 पहुंच गया है।
इन सबके बीच देश में अब तक 23 करोड़ 27 लाख 86 हजार 482 लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया जा चुका है। वहीं, इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि अभी तक देश में कुल 36 करोड़ 63 लाख 34 हजार 111 सैंपल की जांच की गई है। इसमें 15 लाख 87 हजार 589 जांच रविवार को किए गए।