spot_img

COVID UPDATE : देश में पिछले 24 घंटे में 1.14 लाख लोग हुए कोरोना से संक्रमित, 1.89 लाख लोग हुए ठीक

HomeNATIONALCOUNTRYCOVID UPDATE : देश में पिछले 24 घंटे में 1.14 लाख लोग...

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 1 लाख 14 हजार 460 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 2677 लोगों की मौत भी कोरोना की वजह से हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में रविवार सुबह जानकारी दी गई है।

पिछले दो महीनों में देश में कोरोना के एक दिन में ये सबसे कम नए मामले हैं। वहीं, ये लगातार 13वां दिन भी है जब देश में दैनिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 3 लाख 46 हजार 759 हो गई है। साथ ही कुल केसों की संख्या अब बढ़कर 2 करोड़ 88 लाख 9 हजार 339 हो गई है।

इस बीच पिछले 24 घंटे में 1 लाख 89 हजार 232 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 पहुंच गई है।

इसी के साथ एक्टिव केस भी घटकर अब 14 लाख 77 हजार 799 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार 417 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है।

इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 20,36,311 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी के साथ पिछले साल से अब तक कुल 36 करोड़ 47 लाख 46 हजार 522 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं।