spot_img

ED ने इंजीनियर की 1.72 करोड़ की संपत्ति की जब्त, पत्नी के नाम पर खरीदी कई प्रॉपर्टी

HomeCHHATTISGARHED ने इंजीनियर की 1.72 करोड़ की संपत्ति की जब्त, पत्नी के...

रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकि विभाग के एक कर्मचारी के यहां छापेमारी की कार्रवाई की. ईडी ने इस कार्रवाई में अंबिकापुर, जांजगीर और बिलासपुर में पदस्थ रहे कार्यकारी इंजिनियर सुरेंद्र चंद्रा की करीब पौने दो करोड़ की संपत्ति जब्त की.

केंद्रीय जांच एंजेसी ने बाताय कि छापेमारी की कार्रवाई में इंजिनियर के घर से 1.72 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है और यह संपत्ति बैंक में जमा रुपये, कृषि संबंधित जमीन, दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जमीन और घर के रूप में हैं.

ईडी ने किया खुलासा

प्रवर्तन निदेशालय ने यह खुलासा किया कि ज्यादातर अचल संपत्ति सुरेंद्र चंद्रा की पत्नी के नाम पर खरीदी गई थी. ईडी ने यह भी खुलासा किया कि अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति का प्रयोग इंजिनियर और उसकी पत्नी ने एक सरकारी योजना के तहत मकान के पंजीकरण में उपयोग किया था.

अधिकारियों ने बताया कि सुरेंद्र चंद्रा के यहां से कुर्क की गई कुल संपत्ति 1 करोड़ 72 लाख 80 हजार 711 रुपये है.

एसीबी ने दायर की थी एफआईआर

जानकारी के अनुसार कुछ सालों पहले एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने सुरेंद्र चंद्रा के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. बाद में एसीबी ने सुरेंद्र चंद्रा के खिलाफ एफआईआर बी दायर की थी. इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी सुरेंद्र चंद्रा की संपत्ति की जांच की थी.

अपनी जांच में ईडी ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी और गड़बड़ी पाई. अब ईडी ने सुरेंद्र चंद्रा के खिलाफ एक्शन ले लिया और उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया. पुलिस ने चंद्रा के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चार्जशीट फाइल की थी.