spot_img

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी से उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी वर्षा

HomeCHHATTISGARHबंगाल की खाड़ी से आ रही नमी से उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी...

रायपुर : केरल तट से मानूसन टकराने के बाद अनुकूल परिस्थितियों के अनुसार अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटों में अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है।

हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण बिहार के ऊपर 0.9 किमी ऊँचाई तक स्थित है। प्रदेश के उत्तरी भाग में अरब सागर से नमी तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है.

इसलिए प्रदेश के कुछ स्थानों विशेषकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में 5 जून को हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।

प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ अंधड चलने तथा वज्रपात की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।