spot_img

COVID UPDATE : देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 1.34 लाख नए केस, 2,11,499 लोग हुए ठीक

HomeNATIONALCOUNTRYCOVID UPDATE : देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के...

दिल्ली: भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में एक लाख 34 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2887 लोगों की मौत भी इस दौरान हुई है।

इससे पहले बुधवार सुबह के अपडेट के अनुसार कोरोना के 1.32 लाख से अधिक मामले सामने आए थे। वहीं उससे पहले 1.27 लाख मामले मिले थे। बहरहाल, ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 37 हजार 989 हो गई है।

वहीं पिछले 24 घंटे में ही 2 लाख 11 हजार 499 लोग ठीक भी हुए हैं। ऐसे में देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 17 लाख 13 हजार 413 हो गई है जबकि कुल 2 करोड़ 63 लाख 90 हजार 584 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले साल से अब तक देश में कोरोना के कुल 2 करोड़ 84 लाख 41 हजार 986 केस सामने आए हैं। वहीं 22 करोड़ 10 लाख 43 हजार 693 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।