spot_img

कृषि बिल का समर्थन देना, किसानों के साथ धोखा: कमल हासन

HomeNATIONALकृषि बिल का समर्थन देना, किसानों के साथ धोखा: कमल हासन

तमिलनाडु. अभिनेता-नेता कमल हासन ने कृषि विधेयकों (Farm Bills) को समर्थन देने पर तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक (AIADMK)की आलोचना की है। कमन हासन ने बिल (Farm Bills) का समर्थन कर रही राज्य सरकार पर किसानों से धोखा करने का आरोप लगाया है।

हासन ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ये बिल (Farm Bills) राज्यों की स्वायत्तता पर हमला है। नया काननू बनने के बाद राज्य कुछ नहीं कर सकेंगे और इससे राज्यों में खतरनाक स्थिति उत्पन्न होगी। हासन ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से बिलों को वापस करने का आग्रह किया है, जिसे पिछले हफ्ते संसद ने पारित किया था।

किसान आपको धूल में मिला सकते है

बयान जारी करते हुए कमल हासन ने कहा, “मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने विवादित बिलों का समर्थन कर तमिलनाडु के किसानों को धोखा दिया है। हासन न सीएम को चेतावनी दी है कि जो किसान आपको सत्ता की कुर्सी पर बिठाते हैं, वो आपको धूल में भी मिला सकते हैं। आपको बता दे कि तमिलनाडु में वर्ष 2021 में विधान सभा चुनाव होने हैं। AIADMK बीजेपी की सहयोगी पार्टी है जिसकी केंद्र में सरकार है।