spot_img

कस्टडी में आरोपी ने बंदूक छीनकर पुलिसकर्मी को मारी गोली, कैंप के जनरेटर रूम में जाकर छिपा

HomeNATIONALCOUNTRYकस्टडी में आरोपी ने बंदूक छीनकर पुलिसकर्मी को मारी गोली, कैंप के...

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिस कैंप के पास फायरिंग होने की सूचना है. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. फायरिंग की यह घटना त्राल में स्थित एसओजी पुलिस कैंप में हुई. घायल पुलिसकर्मी का नाम अमजिद अहमद है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, यह गोली एक आरोपी ने चलाई है, जिसने हाल ही में सरेंडर किया था. फिलहाल हमलावर एसओजी पुलिस कैंप के ही जनरेटर रूम में छिपा हुआ है. शख्स पर आतंकवाद से जुड़ा मामला चल रहा है, इसमें उसके खिलाफ त्राल पुलिस थाने में FIR भी दर्ज है.

हमलावर की पहचान मोहम्मद अमीन मलिक के रूप में हुई है. वह त्राल के ही नागबल मचामा गांव का रहने वाला था. उसने 29 मई को पुलिस के सामने सरेंडर किया था.

आगे की पूछताछ के लिए उसे एसओजी कैंप लाया गया था. वहां ही उसने पुलिस कॉन्सटेबल की बंदूक छीनकर गोली चला दी.

फिलहाल वह शख्स एसओजी कैंप के ही जनरेटर रूम में छिपा हुआ है. फिलहाल पुलिस उसे फिर से सरेंडर करने की गुजारिश कर रही है. फिलहाल वहां किसी को बंदी नहीं बनाया गया है क्योंकि जरनेटर रूम में कोई और पुलिसवाला मौजूद नहीं था.