ईरान की नौसेना का सबसे बड़ा जहाज आग लगने के बाद बुधवार को डूब गया है. ओमान की खाड़ी में हुए इस हादसे की वजह से अभी तक स्पष्ट नहीं है.
ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी फार्स और तसनीम ने यह जानकारी दी है. खर्ग नाम के इस जहाज को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह डूब गया.
इस जहाज का नाम खर्ग द्वीप पर रखा गया है, जो ईरान का प्रमुख तेल टर्मिनल है. जानकारी के मुताबिक देर रात 2.25 बजे इस जहाज में आग लग गई थी.
दमकलकर्मियों ने इसे बुझाने की पूरी कोशिश की. मगर कोशिशें बेकार रहीं. यह जहाज ईरान के जस्क (Jask) बंदरगाह के पास डूबा. यह तेहरान से करीब 1270 किलोमीटर की दूरी पर है.
यह हादसा स्ट्रेट ऑफ हॉरमूज के पास हुआ है, जो फारस की खाड़ी का एक संकरा रास्ता है.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
सोशल मीडिया पर इस जहाज की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इसमें जहाज के कर्मी जैकेट पहनकर जहाज छोड़कर पानी में तैरकर जान बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने इसे एक ट्रेनिंग शिप करार दिया है. तस्वीरों और वीडियो में जहाज में धुआं निकलता देखा जा सकता है.
BREAKING 🚨 Largest ship in the Iran’s navy “Kharg” caught fire and sank in the Gulf of Oman pic.twitter.com/Rs5oZUI3B0
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) June 2, 2021
अमेरिका ने अंतरिक्ष से पता लगाया
यूएस नेशनल ओसियेनिक एंड एटमसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने जहाज में लगी आग का पता अंतरिक्ष में सेटेलाइट के जरिए लगा लिया था. उसने ईरानी मीडिया के रिपोर्ट किए जाने से पहले ही इसकी सूचना दे दी थी.
ईरान की ताकत था यह जहाज
यह जहाज ईरान की नौसेना की ताकत बढ़ाने में सक्षम था. भारी से भारी कार्गो उठाने में सक्षम इस जहाज से हेलिकॉप्टर्स की लॉन्चिंग भी की जा सकती है. इस जहाज का निर्माण 1977 में ब्रिटेन में हुआ था और 1984 में इसे नौसेना में शामिल किया गया था. इसके लिए ईरान को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. करीब पांच साल तक बातचीत के बाद यह जहाज ईरान को मिला था.