spot_img

कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सरकार का जवाब, सभी मौतें मई महीने की नहीं…

HomeCHHATTISGARHकोरोना से मौत के आंकड़ों पर सरकार का जवाब, सभी मौतें मई...

रायपुर। रायपुर में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों और नगर निगम से जारी हुए डेथ सर्टिफिकेट पर अब सरकार की तरफ से एक अहम बयान जारी किया गया है।
राज्य सरकार ने ये दावा किया है कि नगर पालिक निगम रायपुर में मई 2021 में कुल पंजीकृत 4186 मृत्यु के आंकड़ों में से केवल 1572 मई माह में हुई मृत्यु के आंकड़े हैं। इनमें से भी सभी मौतों की वजह कोरोना नहीं है।

जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व में महीनों में कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहने के कारण मई माह में बड़ी संख्या में विलंबित पंजीयन हुए है।

नगर पालिक निगम रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व माह में लॉकडाउन के कारण कार्यालय में आमजनता के कार्य बंद था। लॉकडाउन में आंशिक ढील के बाद निगम द्वारा तेजी से मृत्यु का पंजीयन किया गया। मई माह में पंजीकृत कुल आंकड़ों में से 2614 पंजीयन वास्तव में विलंबित पंजीयन हैं। इनमें उन लोगों के आंकड़े भी शामिल हैं, जिनकी मृत्यु पूर्व के महीनों में हो चुकी है। निगम ने यह स्पष्ट किया है कि किसी माह में मृत्यु के पंजीयन और सर्टिफिकेट जारी होने का अर्थ उस माह में हुई मृत्यु से नहीं है।

गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक खबर के आधार पर कोरोना से हुई मौत और निगम से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर सरकार पर आंकड़ों में हेरफेर के आरोप लगाए थे। जिसके बाद सरकार की ओर से ये बयान जारी किया गया है।