मेष- प्रभावी रूप से बात रखने में सफल होंगे. जिम्मेदारों से भेंट होगी. कामकाज बढ़त पर रहेगा. लाभ और विस्तार की योजनाएं बनेंगी. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. पदोन्नति संभव.
वृष- आत्मविश्वास से चहुंओर सफलता पाएंगे. महत्वपूर्ण मामलों को आगे बढ़ाएंगे. गति बेहतर बनी रहेगी. यात्रा संभव है. लाभार्जन पर फोकस बनाए रखें. प्रभाव पूर्ववत् बना रहेगा.
मिथुन- सहज गति से आगे बढ़ते रहें. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट हो सकती है. अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. जिद जल्दबाजी से बचें. नए अनुबधों में धैर्य से काम लें. सेहत देखें.
कर्क- प्रभाव बढ़ेगा. कार्य व्यापार में शुभता का संचार रहेगा. सभी का सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को आज ही पूरा करने का प्रयास करें. भूमि भवन के मामले गति लेंगे.
सिंह- करियर कारोबार से जुड़े पुराने मामले उभर सकते हैं. चूक और लापरवाही से बचें. पेशेवर अच्छा करेंगे. उधार के लेन देन से बचें. खर्च पर अंकुश रखें. दिखावे से बचें.
कन्या- निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. सफलता का प्रतिशत उम्मीद से बेहतर रहेगा. आर्थिक मामलों में तेजी बढ़ाएंगे. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी.
तुला- साधारण मामलों को तूल देने से बचें. कार्य व्यापार में शुभता बनी रहेगी. अपनों से तालमेल बनाकर चलें. भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होगी. भवन वाहन में रुचि लेंगे. धैर्य रखें.
वृश्चिक- सूचना तंत्र मजबूत बना रहेगा. बड़े प्रयासों को गति देंगे. नवीन अवसरों की संरचना होगी. सहकारिता और संपर्क को बल मिलेगा. आलस्य और अफवाह से बचें. भाग्य बलवान रहेगा.
धनु- धनधान्य की प्रचुरता बनी रहेगी. नवीन प्रस्ताव मिल सकते हैं. महत्वपूर्ण चर्चाओं में प्रमुखता से शामिल होंगे.जीवन स्तर संवार पर रहेगा. आर्थिक मजबूती का अनुभव करेंगे.
मकर- सफलता के नए सौपान चढ़ना आरंभ होगा. श्रेष्ठ प्रयासों को गति देने का समय है. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. सृजनात्मक कार्यों में आगे रहेंगे.
कुंभ – निवेश के अवसर बने रहेंगे. धैर्य से आगे बढ़ें. परिस्थितियां सामान्य रहेंगी. उतावलेपन से बात प्रभावित हो सकती है. खर्च और दिखावे से बचें. निजी मामलों में रुचि रहेगी.
मीन- निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. लाभ का प्रतितशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. प्रतिस्पर्धा का भाव बढे़गा. आर्थिक अनुकूलन उत्साहित रखेगा. बड़ी सोच बनाए रखें. मित्र सहयोगी होंगे.