spot_img

राजधानी पुलिस ने ऑनलाईन चाकू मंगाने वालों से जब्त किया 133 धारदार चाकू

HomeCHHATTISGARHराजधानी पुलिस ने ऑनलाईन चाकू मंगाने वालों से जब्त किया 133 धारदार...

रायपुर : राजधानी पुलिस ने ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों से 133 धारदार चाकू जब्त किया हैं। शहर के सभी थानों में पुलिस ने आनलाईन चाकू मंगवाने वालों को पता कर चाकू जमा करवया है। इसकी जानकारी शनिवार को सिटी एसपी लखन पटले ने मीडिया को दी तथा मिडिया के सामने 4 टेबल में रखे हुए जब्त किये गए चाकूओं को दिखाया गया। इस मामलें में पुलिस ने चाकू मंगवाने वाले सभी लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया।

राजधानी रायपुर में लगातार हो रही चाकूबाजी पर लगाम लगाने पुलिस द्वारा अभियान पूर्वक ऑनलाईन चाकू मंगाने वालों की पतासाजी कर उनसे चाकू जब्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सिटी एसपी लखन पटले ने शनिवार का अपने कार्यालय में जब्त किये गए चाकूओं की जानकारी मिडिया को दी।

उन्होंने बताया कि चाकू मंगाने वालों के पैरेंट्स को थानों में बुलाकर चाकू जब्त किए गए हैं। परिजनों को जानकारी दी गई है कि उनके बच्चे हथियार लिए घूम रहे हैं। ज्यादातर नाबालिगों ने स्टाइल और धाक जमाने के लिए ये धारदार हथियार मंगवाए हुए थे।

पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि कुछ बच्चों ने पुलिस और पैरेंट्स के डर से अपने चाकू तोड़ दिए और कुछ ने डर से इसे तालाब या नाली में फेंक दिया। ऐसे लोगों से लिखित में जानकारी भी ली जा रही है। पुलिस के पास लगभग 50 ऐसे लोगों की जानकारी है जो लॉकडाउन की वजह से बाहर चले गए हैं।

उनसे भी संपर्क करके चाकू थानों में जमा करने को कहा गया है। पुलिस ने इस अभियान के लिए शॉपिंग साईट्स जैसे एमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट के अफसरों से बात की। उन कंपनियों ने पुलिस को ऐसे लोगों की जानकारी दी है जो धारदार चाकू मंगवा रहे थे।

इसी लिस्ट के जरिए पुलिस इन लोगों तक पहुंची। चाकू मंगवाने वालो में एक दर्जन ऐसे लोग भी हैं जो पुराने बदमाश हैं और चाकूबाजी की वारदातों में शामिल रहे हैं। सभी की तलाश कर पुलिस चाकू हासिल करने का काम कर रही है।