spot_img

COVISHIELD का 2 लाख डोज पहुंचा रायपुर, टीकाकरण अभियान में आएगा तेजी

HomeCHHATTISGARHCOVISHIELD का 2 लाख डोज पहुंचा रायपुर, टीकाकरण अभियान में आएगा तेजी

रायपुर : कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की एक और खेप राजधानी रायपुर पहुंच गई है, यहां आज 17 कार्टून वैक्सीन पहुंची है, एक कार्टून में 1200 वायल मौजूद है, इस प्रकार लगभग 2 लाख डोज़ कोरोना वैक्सीन यहां पहुंच गई है।

वैक्सीन के पहुंचने के बाद टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी। इसके पहले आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर कोविड-19 से बचाव के टीके की दूसरी खुराक ली।

उन्होंने टीका लगवाने के बाद डॉक्टरों से टीकाकरण के बाद रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी ली।