spot_img

BLACK FUNGUS के इलाज के लिए इस कंपनी ने बनाया इंजेक्शन, 1200 रुपये होगी कीमत

HomeNATIONALCOUNTRYBLACK FUNGUS के इलाज के लिए इस कंपनी ने बनाया इंजेक्शन, 1200...

नई दिल्‍ली: ब्लैक फंगस इंफेक्शन के इलाज के लिए वर्धा में जेनेटेक लाईफ सायन्सेस ने Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन का उत्पादन शुरू किया हैं।

अब तक भारत में एक ही कंपनी इसका उत्पाद करती थी। सोमवार से इस इंजेक्शन का वितरण शुरू होगा, जिसकी कीमत 1200 रुपये होगी। अभी यह इंजेक्शन 7000 रुपये तक मिल रहा है।

इस पूरे प्रोजेक्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मदद कर रहे थे। इससे पहले कंपनी रेमडेसिवीर इंजेक्शन का भी उत्पादन शुरू कर चुकी है।

गड़करी के आफिस ने अपने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ”केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कोशिशों से कोविड के बाद तेज़ी से फैल रहे ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के इलाज के लिए वर्धा में जेनेटेक लाईफ सायन्सेस ने Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन तैयार कर लिया है।

अब तक भारत में एक ही कंपनी इसका उत्पाद करती थी। सोमवार से इस इंजेक्शन का वितरण शुरु होगा और इसकी कीमत 1200 रुपये होगी। अभी यह इंजेक्शन 7000 रुपये तक मिल रहा है।”