रायपुर : सराफा व्यापारी , चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के ठिकाने पर डीआरआई की दबिश के बाद टीम ने व्यापारी को सुबह 5 बजे रायपुर ले गई। टीम सांखला के कार्यालय में पूछताछ करेंगी। दबिश के दौरान करीब 65 लाख नगदी तथा करीब 1 किलों सोना जब्त की गई है।
प्रकाश सांखला के भतीजे नीतिन सांखला से भी सीटी कोतवाली में पुछताछ जारी है। बता दे कि दुर्ग के सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला के ठिकानों पर डीआरआई के दबिश के मामले में मंगलवार को पूरे दिन गहमा-गहमी का माहौल रहा।
मंगलवार को दिनभर व्यापारियों ने सांखला के महावीर कॉलोनी स्थित घर में डेरा डाले रखा। दरअसल मंगलवार सुबह करीब 8 बजे तीन गाडिय़ों में सवार होकर डारेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटिलिजेंस यानी डीआरआई के करीब 15 अधिकारी कर्मचारी दुर्ग के सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला के ठिकानों पर पहुंचे। प्रकाश सांखला के महावीर कॉलोनी के दोनों मकानों पर दिनभर जांच चलती रही।