महासमुंद : तुमगांव के वार्ड क्रमांक 12 में एक मकान में अकेले निवास कर रही महिला को अज्ञात ने धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया है । घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात की है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ।
प्रथम दृष्टया हत्या माना जा रहा है, क्योंकि महिला के कान व सिर पर धारदार हथियार के निशान है । पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है । घटना स्थल से पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ वहीं परिजनों व मोहल्लेवासियों से पूछताछ कर रही है ।
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति व बच्चे को छोडक़र एक सप्ताह से अकेले वार्ड क्रमांक 12 में अपने दूसेर मकान में निवास कर रही थी । इधर, हत्या की खबर से तुमगांव में सनसनी फैल गई है । थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि 24-25 मई की दरम्यानी रात अज्ञात ने वार्ड क्रमांक 12 निवासी सुशीला बाई साहू पति गोर्वधन साहू (50) की अज्ञात ने धारदार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है ।
सुबह सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि उसके सिर व कान के पास चोट के निशान थे । हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है । फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं जांच शुरू कर दी गई है । जल्द ही हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में होगा ।
मानिसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अकेले रहती थी महिला
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की दिमागी हालत ठीक नहीं थी । करीब 20 साल हो गए थे काफी उपचार कराने के बाद भी ठीक नहीं हो पा रही थी । वह अपने पति गोवर्धन व बेटे के साथ वार्ड क्रमांक 11 के मकान में एक साथ रहती थी ।
एक सप्ताह पहले ही वहां के मकान को छोडक़र वार्ड क्रमांक 12 के मकान में अकेले निवास कर रही थी । बीती रात किसी अज्ञात ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया । उन्होंने बताया कि हर पहलुओं पर जांच जारी है ।