spot_img

Corona Update : देशभर में कोरोना से 1124 मौत, 59 लाख पार हुआ आंकड़ा

HomeNATIONALCorona Update : देशभर में कोरोना से 1124 मौत, 59 लाख पार...

नई दिल्ली। कोरोना (corona) संक्रमण भारत में अपनी पूरी रफ्तार से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना(corona) के कुल 88,600 नए मामले सामने आए है। वहीं बीते चौबीस घंटों में 1124 लोगों ने इस संक्रमण की वजह से अपनी जान भी गवाई है। भारत में अगर मौतों के आंकड़े पर नज़र डाली जाए तो दो सितंबर से लगातार हर रोज एक हजार से ज्यादा मौत कोरोनो की वजह से हुई है। इन सब के बीच 24 घंटे में 92,043 मरीज ठीक भी हुए है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 लाख 90 हजार हो गई है। इनमें से 94,503 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 56 हजार हो गई और 49 लाख 41 हजार लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

एक्टिव केस और मृत्यु दर में गिरावट
भारत में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट राहत की बात है। देश में मृत्यु दर गिरकर 1.58% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस की दर भी घटकर 16% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 82% पर है।भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।